नई दिल्ली, अरुण गोयल ने सोमवार को नए चुनाव आयुक्त (ईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अरुण गोयल को उनकी नियुक्ति पर व्यक्तिगत रूप से फोन किया और बधाई दी। वे वर्तमान में नेपाल में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वहां हैं।
चुनाव आयोग में उनका स्वागत करते हुए कुमार ने कहा कि गोयल का विशाल और विविध प्रशासनिक अनुभव चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सुलभ और भागीदारी सुनिश्चित करने में आयोग के प्रयासों को और मजबूत करेगा।
अरुण गोयल गणित में एमएससी करने वाले पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे भारी उद्योग मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय में सचिव रहे हैं। वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। राजस्व विभाग में तथा शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
