नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम सिस्टम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। आज वकील मैथ्यू जे नेदुम्परा ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए कॉलेजियम सिस्टम को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की।
चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने कॉलेजियम सिस्टम को सही माना गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत इसको चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई योग्य नहीं हो सकती है। हालांकि चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इसकी योग्यता की जांच करेंगे और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेंगे।
याचिका में कहा गया है कि उच्चतर न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम प्रणाली संविधान की उस भावना के खिलाफ है जिसमें योग्य जजों को नियुक्त करने की बात कही गई है। कॉलेजियम प्रणाली जजों की नियुक्ति में एकाधिकारवादी साबित हो रही है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने 2015 में कॉलेजियम प्रणाली को सही करार दिया था।
साभार-हिस