-
स्वास्थ्य जांच एवं रक्ताल्पता सुधार के लिए बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन

रांची। स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने 48वें एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नवंबर 7,2022 को सीएसआर पहल के तहत सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल, रांची की किशोर निवासी लड़कियों के बीच बेहतर स्वच्छता और सुविधा के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और भस्मक वितरित किए।श्री महुआ मजूमदार, अध्यक्ष, स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय के मार्गदर्शन में वितरण किया गया।
स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब के तत्वावधान में स्कूल के लिए एक चिकित्सा शिविर सह स्वास्थ्य जांच हीमोग्लोबिन परीक्षण सहित का भी आयोजन किया गया था.चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ के पदन, सीएमओ, एनटीपीसी पकरी बरवाडीह माइंस की देखरेख में किया गया था
कुल 85 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और एनीमिया में सुधार के लिए मल्टी विटामिन और आयरन सप्लीमेंट जैसी सामान्य दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया।
लेडीज क्लब की इस पहल की प्रिंसिपल श्रीमती सरिता तलाल और स्कूल के लाभार्थियों ने सराहना की। इस अवसर पर महिला क्लब की वरिष्ठ समिति सदस्य श्रीमती. संचिता कोनार, श्रीमती। लक्ष्मी मूर्ति, श्रीमती। किरण दुबे श्रीमती. इस अवसर पर स्मिता विल्सन, श्री स्निग्धा मांझी, श्रीमती रेशमा बेहरा और श्रीमती मनसा वर्मा उपस्थित थीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
