नई दिल्ली, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त (सीईओ) किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोमवार को चयन समिति की उचित सिफारिश के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का सीईओ नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से पांच वर्ष की अवधि के लिए होगा।
द्विवेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा, 1995 बैच के छत्तीसगढ़ संवर्ग के अधिकारी हैं। इससे पहले वे सरकार के नागरिक जुड़ाव मंच ‘मायगोवइंडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
शशि शेखर वेम्पति 2017 से 2022 तक प्रसार भारती के सीईओ रहे। जून में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
साभार-हिस
Check Also
हाइवे पर आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए एनएचएआई की बड़ी पहल, बनेंगे आश्रय स्थल
एनएचएआई ने मवेशी आश्रयों के निर्माण और रखरखाव के लिए मेसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के …