भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 104वीं जयंती पर राष्ट्र और ओडिशा की प्रगति में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए अथक कार्य किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भूमिगत नेता राम मनोहर लोहिया के दिल्ली से कलकत्ता हवाई जहाज से जाने में पायलट बीजू पटनायक द्वारा दिखाए गए साहस को उजागर करने के लिए 9 सितंबर, 1945 की ब्रिटिश इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट को साझा किया. पटनायक एक निपुण विमान-चालक थे. मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि बीजू बाबू को उनकी जयंती पर नमन. इतिहास के पन्नों (दिनांक 1945) के इस दस्तावेज में उनके साहस (डॉ. लोहिया की उड़ान, जो तब भूमिगत थे) और उत्कृष्टता की झलक मिलती है. उन्होंने कहा कि बीजू बाबू ने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया और ओडिशा के विकास का बीड़ा उठाया.
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रदान ने किया याद
केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीजू पटनायक की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.