-
काशी की प्रसिद्ध कचौड़ी और गुड़ की जलेबी का स्वाद भी चखा
वाराणसी, केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने रविवार की सुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकर आशीर्वाद लिया। भोर में बाबा के स्वर्णिम दरबार में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने पावन ज्योर्तिलिंग के विधिवत दर्शन पूजन के बाद माँ अन्नपूर्णा के मंदिर में भी मत्था टेका। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने बाबा कालभैरव के मंदिर में भी हाजिरी लगाई।
दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने काशी की प्रसिद्ध कचौड़ी और गुड़ की जलेबी का भी स्वाद चखा। दो दिवसीय काशी दौरे पर शनिवार की रात शहर में आये केन्द्रीय मंत्री ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह की शुरूआत दर्शन पूजन से किया।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि भी मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान कहाकि गांव, गरीब और किसानों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना है कि देश के कोने-कोने तक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।
साभार-हिस