Home / National / प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात की

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर शनिवार को फोन पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “कतर के महामहिम आमिर तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बात करके खुशी हुई। दिवाली की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।”

कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले फुटबॉल विश्व कप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आमिर तमीम बिन हमद अल थानी को एक सफल फीफा विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में खेला जाएगा। 64 मैचों में 32 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

मोदी ने ट्वीट में आगे कहा, “हम 2023 में भारत-कतर राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने का संयुक्त रूप से जश्न मनाने के लिए सहमत हुए।”
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …