नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दर्ज नए मुकदमों के मामले में सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी है। आजम खान के वकील कपिल सिब्बल के मौजूद न होने के चलते सुनवाई टाली गई है।
28 सितंबर को सिब्बल ने ही जल्द सुनवाई की मांग की थी। तब यह मामला आज लिस्ट किया गया था। उनका कहना है कि 87 मामलों में बेल के बाद अब 3 नए केस दर्ज कर दिए गए हैं। सिब्बल ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में नगर निगम की मशीन मिलने से लेकर कई बातें कही जा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। गौरतलब है कि 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी थी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
