बारामुला, बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर की नियंत्रण रेखा के पास स्थित हथलंगा इलाके से सेना और बारामुला पुलिस ने हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार बारामुला पुलिस और सेना को उड़ी के हथलंगा इलाके में हथियारों के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बारामुला पुलिस और सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को हथलंगा नाले में आतंकियों द्वारा छिपाए गए हथियार मिले। इन हथियारों में एके 47 राइफल, एक एके-47 की मैगजीन और एके 47 के 28 राउंड शामिल हैं। वहीं इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान अभी भी जारी रखा हुआ है।बारामुला के एसएसपी रईस मोहम्मद बट ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों को पूरा विश्वास है कि आतंकी इस जगह पर हथियार छिपाने के बाद जंगल की ओर भाग गए हैं ताकि बिना हथियारों के उन पर कोई शक न कर सके।
साभार-हिस
Check Also
साइबर युद्ध और आतंकवाद जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहे देश : मुर्मु
राष्ट्रपति ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया नई दिल्ली। …