नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में “सीएपीएफ एडब्लूएएस” वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए आवास संतुष्टि दर को बढ़ाना भारत सरकार की प्राथमिकता है। आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए नए मकानों के निर्माण के अलावा सीएपीएफ की मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार किए गए हैं, जिनसे एक बल के लिए उपलब्ध खाली आवास अन्य बलों के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किए जा सकते हैं।
आवंटन की इस संशोधित नीति को लागू करने और आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए, सीएपीएफ और असम राइफल्स के विभागीय पूल रिहायशी आवास और (एसएफए) के ऑनलाइन आवंटन के लिए “सीएपीएफ एडब्लूएएस” नाम से कॉमन वेब पोर्टल विकसित किया गया है। वेब-पोर्टल सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवासीय क्वार्टरों या एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन की सुविधा प्रदान करेगा।
सामान्य पूल रिहायशी आवास (ई-संपदा)’ के ऑनलाइन आवंटन सिस्टम की तर्ज पर विकसित “सीएपीएफ एडब्लूएएस” पोर्टल, योग्य बलकर्मियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए उनके आवंटन के रूप में सीएपीएफ की ‘रिहायशी क्वार्टरों या अलग परिवार आवास (एसएफए)’ की अपडेटेड सूची रखने की सुविधा प्रदान करेगा। पोर्टल में आवंटन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में एसएमएस और ई-मेल के ज़रिए आवेदक को सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है। पोर्टल मांग और कमी के विश्लेषण के आधार पर नए क्वार्टरों के निर्माण की योजना बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा।
इस पोर्टल में यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी विशेष बल का आवास चार माह की अवधि के लिए किसी भी कारण से आवंटित नहीं किया जाता है, तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का कोई भी कर्मी उस रिक्त आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जो आवास बलों के बीच आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, उनकी उपलब्धता सभी सीएपीएफ कर्मियों को दिखाई देगी। इस प्रकार के आवंटन के प्रावधान के परिणामस्वरूप उपलब्ध आवासों का अधिकतम उपयोग होगा और आवास संतुष्टि दर में वृद्धि होगी।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के छह बलों – असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) – को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के रूप में जाना जाता है।
साभार-हिस