मुंबई, उस्मानाबाद जिले में गुरुवार को सुबह आयकर विभाग के 20 अधिकारियों ने कृषि अधिकारी बनकर चोराखली स्थित 5 चीनी मिलों में छापा मारा है। इस मामले की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ने गोपनीय रखी है, इसलिए अभी तक छापे का विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है।
आयकर विभाग के अधिकारी आज सुबह साढ़े छह बजे अपने वाहनों पर कृषि अध्ययन शिविर का बोर्ड लगाकर उस्मानाबाद के पांच चीनी मिलों में पहुंच गए। आयकर विभाग के अधिकारियों की पांच टीमों ने विठ्ठल सहकारी चीनी मिल, संगोला सहकारी चीनी मिल, नासिक, नांदेड़ और धाराशिव में स्थित एक-एक यानी 5 चीनी मिलों में छापामार कार्रवाई की है।
प्रारंभिक जानकारी है कि अभिजीत पाटिल के नेतृत्व वाली चीनी मिलों पर छापा मारा गया है। वह पंढरपुर के रहने वाले हैं और पिछले 10 सालों से शक्कर सम्राट के रूप में जाने जाते हैं। वह विठ्ठल सहकारी चीनी मिल और धाराशिव चीनी मिल के अध्यक्ष हैं। उनके नियंत्रण में पांचों चीनी मिलें हैं, जिनमें आयकर विभाग की तलाशी जारी है।
जानकारी के अनुसार अभिजीत पाटिल पहले रेत माफिया के रूप में जाने जाते थे। तत्कालीन सोलापुर कलेक्टर तुकाराम मुंडे की कार्रवाई के बाद बालू तस्करी के मामले में उन्हें लगभग 3 महीने की जेल हुई थी। इसके बाद अभिजीत पाटिल ने अपना ट्रैक बदल दिया और एक चीनी फैक्ट्री शुरू की। मौजूदा समय में उनके पास 5 चीनी मिलें हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
