जम्मू, जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में सीबीआई ने एक साथ छह जगह पर छापेमारी की है। इस घोटाले की जांच सौंपे जाने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है।
सीबीआई की तीन टीमों ने शुक्रवार को एक साथ अखनूर में तीन जगह पर छापेमारी की जिनमें अखनूर स्थित एक लाइब्रेरी भी शामिल है। इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले चालीस के करीब अभ्यर्थियों का नाम लिखित परीक्षा की जारी मेरिट सूची में शामिल हुआ था। इसके अलावा अखनूर के ही गुढ़ा ब्राह्मणा के कारंगी व अंबारा इलाके में भी सीबीआई की टीम दो घरों में पहुंची। इन घरों से ही दो से तीन लोग एक साथ परीक्षा की मेरिट सूची में आए हैं जिसको लेकर भी सीबीआई जांच कर रही है।
इसके अलावा सीबीआई की तीन टीमें खौड़ इलाके में भी तीन जगहों पर इस घोटाले की जांच करने के लिए पहुंच चुकी है। जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी खौड़ व अखनूर इलाके के ही ज्यादा पास हुए थे। इस मामले की अब तक हुई जांच में सामने आया है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो चुका था। ये पेपर पंद्रह से पच्चीस लाख रुपये में बिका था और इस पेपर लीक मामले में कुछ सरकारी कर्मचारियों के अलावा निजी लाइब्रेरी के प्रबंधकों का भी हाथ था।
साभार -हिस