पटना, पटना में मंकीपॉक्स की संदिग्ध महिला मरीज मिली है। बिहार में मंकीपॉक्स के पहले मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस महिला में मंकीपॉक्स मिला है। वह पटना सिटी के गुरहट्टा इलाके की रहने वाली है। महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं। हालांकि, विभाग इसे संदिग्ध मान रहा है। पीएमसीएच की टीम सैम्पल इक्ट्ठा करने के लिए गुरहट्टा स्थित महिला के आवास पर पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मंकीपॉक्स के चार मरीज अब तक देश में सामने आए हैं। दिल्ली में एक और केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं। मंकीपॉक्स के बारे में बताया जाता है कि यह एक वायरस है जो मवेशियों से मनुष्य में फैलता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से यह वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है।
साभार -हिस
Check Also
भारत और मालदीव ने द्विपक्षीय वार्ता में ‘व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ पर की चर्चा
मालदीव के साथ चल रहे तनावों के बावजूद वार्ता में कूटनीतिक जुड़ाव का संकेत नई …