श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने रविवार दोपहर को सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा जिले के गंगू क्रासिंग चौक पर सुरक्षाबलों का नाका लगा हुआ था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ का एएसआई विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सेना, सीआरपीएफ एवं पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं थी।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
