नई दिल्ली,केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन की समिति बी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। समिति बी मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है।
डब्ल्यूएचओ की 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में उनके नाम का अनुमोदन हुआ।
क्या करेगी समिति बी
इस वर्ष समिति बी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें पूर्वी यरुशलम व कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र और कब्जे वाले सीरियाई गोलान में स्वास्थ्य की स्थिति, वर्ष 2022-2023 के लिए डब्ल्यूएचओ का बजट, यौन शोषण की रोकथाम, डब्ल्यूएचओ में सुधार शामिल है। इसके साथ समिति सार्वजनिक स्वास्थ्य, नवाचार और बौद्धिक संपदा पर रणनीति बनाने पर भी काम करेगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
