नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास में शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के सम्मान में भारत एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक मना रहा है। शनिवार को देशभर में सार्वजनिक इमारतों पर नियमित फहराने वाले राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया है। शेख का शुक्रवार को निधन हो गया था।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को चाणक्यपुरी स्थित संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास गए। वहां शोक पुस्तिका में उन्होंने लिखा कि भारत शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के दृष्टिकोण और नेतृत्व के लिए हमेशा आभारी रहेगा। वह दोनों देशों को करीब लेकर आये।
जयशंकर ने ट्वीट किया, “संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दूतावास में शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए । हम हमेशा उनके दृष्टिकोण और नेतृत्व के लिए आभारी रहेंगे, जो हमारे देशों को इतना करीब लाये। हम भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाकर उनका सम्मान करते हैं।”
साभार-हिस