नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुंबिनी की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। यह प्रधानमंत्री की 2014 के बाद पांचवीं नेपाल यात्रा होगी। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री एक द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार लुंबिनी में प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। प्रधानमंत्री नेपाल सरकार के तत्वावधान में लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), नई दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में प्रधान मंत्री अलग से बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के “शिलान्यास” समारोह में भाग लेंगे।
मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा देश की नेबरहुड फर्स्ट की नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है। यह दोनों देशों के लोगों की साझा सभ्यतागत विरासत को रेखांकित करता है।
साभार-हिस