Home / National / प्रधानमंत्री शनिवार को हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री शनिवार को हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ राष्ट्र को करेंगे समर्पित

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को हैदराबाद का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 2:45 बजे हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) परिसर का दौरा करेंगे और संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को करीब 5 बजे हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान रामानुजाचार्य की जीवन यात्रा और शिक्षा पर थ्रीडी प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित की जाएगी। प्रधानमंत्री 108 दिव्य देशम (सजावटी रूप से नक्काशीदार मंदिर) के समान मनोरंजनों का भी दौरा करेंगे जो स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी को घेरे हुए हैं।

श्री रामानुजाचार्य ने आस्था, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ावा दिया था। उनकी याद में बनाई गई 216 फुट ऊंची प्रतिमा को सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता पांच धातुओं से तैयार किया गया है। प्रतिमा को 54 फुट ऊंचे आधार भवन ‘भद्र वेदी’ पर स्थापित किया है। इसमें श्री रामानुजाचार्य के कार्यों की जानकारी देने के लिए वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर और एक शैक्षिक गैलरी है। प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने की है।

श्री रामानुजाचार्य ने राष्ट्रीयता, लिंग, नस्ल, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर इंसान की भावना के साथ लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का उद्घाटन 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह का एक हिस्सा है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

NILESH SHUKLA गुजरात

भारत-क़तर संबंध: कूटनीति, व्यापार और वाणिज्य में एक रणनीतिक साझेदारी

(नीलेश शुक्ला) नई दिल्ली,क़तर के अमीर, शेख तमीम बिन हमद अल थानी, हाल ही में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *