नये नियम इस प्रकार से हैं…..
1. बंगाल में कल शाम 7 बजे से लोकल ट्रेनें बंद रहेगी.
2. शादी विवाह में मात्र 50 तथा अंतिम संस्कार में 20 की अनुमति.
3. सरकारी/गैरसरकारी ऑफिसों में 50 प्रतिशत उपस्थिति से होगा काम.
4. कल से सभी स्कूल कॉलेज बंद.
5. शॉपिंग मॉल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आधी क्षमता से खुलेंगे.
6. मेट्रो परिचालन पूरे दिन लेकिन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ.
7. रेस्तरां, होटल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जाया जा सकेगा.
8. स्विमिंग पूल, सैलून, जिम आदि कल से बंद.