पणजी/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गोवा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा मुक्ति दिवस समारोह में कहा कि गोवा के संकल्प और सपने देश को ऊर्जा दे रहे हैं। गोवा अपनी भारतीयता को कभी नहीं भूला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा की धरती, गोवा की हवा और गोवा के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है। आज आप सभी का गोवा की धरती पर यह जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है।
इससे पहले उन्होंने ‘ऑपरेशन विजय’ के स्वतंत्रता सेनानियों और योद्धाओं को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गये ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए हर वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
