नई दिल्ली, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वर्ष 2021-26 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है। योजना से 22 लाख किसानों को लाभ मिलेगा, जिसमें 2.5 लाख अनुसूचित जाति और 2 लाख अनुसूचित जनजाति से जुड़े किसान हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राज्यों को 37453 करोड़ की सहायता सहित कुल 93068 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी है।
योजना के तहत सिंचाई योजनाओं से जुड़े लाभ कार्यक्रम और 60 वर्तमान में जारी प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
