Home / National / उपचुनाव में मतदाताओं को धमकाने के लिये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही वाईएसआर कांग्रेस: भाजपा

उपचुनाव में मतदाताओं को धमकाने के लिये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही वाईएसआर कांग्रेस: भाजपा

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ जनता में रोष है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर और राज्य सभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। ये मुकाबला वहां सत्तासीन वाईएसआरसीपी और भाजपा एवं जनसेना के गठबंधन के बीच है।
देवधर ने कहा कि पिछले ढाई साल से आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व में वाईएसआरसीपी की भ्रष्ट सरकार चल रही है। इसके कारण राज्य में सरकार के विरोध में एक वातावरण बना हुआ है। यही कारण है कि वहां वाईएसआरसीपी द्वारा सरकारी मशीनरी का लाभ उठाकर मतदाताओं को डराने और धमकाने का काम चल रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भी ममता बनर्जी मॉडल धीरे-धीरे दोहराने की कोशिशें की जा रही है।वहां के तीन चार गांवों से ये शिकायतें आई हैं।
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश की सरकार ईसाई धर्म को बढ़ावा दे रही है। आज तक भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ जो वाईएसआरसीपी के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। राज्य में 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक पादरियों को सरकारी कोष से वेतन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, चर्च के निर्माण के लिए आधिकारिक तौर पर सरकारी टेंडर निकाला जा रहा है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनएचआरसी ने बिजली का झटका लगने से दो श्रमिकों की मौत को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली का झटका लगने से दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *