नई दिल्ली, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। दक्षिण और मध्य केरल में भारी वर्षा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और राहत एवं बचाव कार्य के लिए थलसेना, वायुसेवा और नौसेना की मदद ली जा रही है। वर्षा जनित विभिन्न हादसों के चलते 18 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार भारी बारिश और बाढ़ से उपजी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। केन्द्र सरकार जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाएगी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पहले से ही बचाव कार्यों के लिए तैनात कर दिया है। वह सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा हो सकती है। हालांकि मध्य केरल में बारिश का प्रभाव कुछ कम हुआ है।
साभार-हिस
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …