नई दिल्ली, देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए भारत के पास अक्टूबर माह में कोरोना रोधी टीके की 28 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अक्टूबर के महीने में वैक्सीन की उपलब्धता 28 करोड़ डोज होगी। इनमें 22 करोड़ कोविशील्ड, 6 करोड़ कोवैक्सिन और 60 लाख जायकोव डी खुराक शामिल हैं।
बता दें कि देश में कोरोना टीके की करीब 96 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …