Home / National / कीट-कीस में खुलेगा प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी

कीट-कीस में खुलेगा प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी

भुवनेश्वर. देश में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में कीट-कीट ने एक और कदम बढ़ाया है. जल्द ही  कीट-कीस में पहला पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी की स्थापना की जायेगी. हालही में जयपुर, राजस्थान में आमंत्रित अखिल भारतीय शतरंज परिसंघ की केन्द्रीय तथा जेनलर काउंसिल मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. अकादमी आरंभ में कुल 100 शतरंज-छात्रों को शतरंज मास्टर तथा ग्रैण्डमास्टर तैयार करेगा, जो आगे शतरंज की शिक्षा तथा प्रशिक्षण देंगे. गौरतलब है कि 2009 से ही कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करनेवाले खेलप्रेमी प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी दूरदर्शिता के बल पर जमीनी स्तर से शतरंज खेल को प्रोत्साहित करते हुए शतरंज अकादमी खोलने का काम आरंभ कर दिया था. 12 साल के सतत परिश्रम के उपरांत प्रोफेसर अच्युत सामंत का सपना साकार हुआ. उन्होंने उन दिनों कुल 26 लाख रुपये व्ययकर ओडिशा से शतरंज खिलाड़ियों को अपनी ओर से प्रशिक्षित कराकर उन्हें विश्व स्तरीय शतरंज खिलाड़ी बनाया. यही नहीं, विगत लगभग 12 सालों से कीट-कीस शतरंज की क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करते रहा है. सबसे पहले 2011 में कीट-कीस में शतरंज को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया. उसके उपरांत शतरंज स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है. अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे कीट-कीस के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया, जहां पर प्रथम पूर्ण आवासीय राष्ट्रीय शतरंज अकादमी खुलेगा. इसके लिए उन्होंने हृदय से आभार जताया कि अखिल भारतीय शतरंज परिसंघ के अध्यक्ष संजय कपूर एवं राष्ट्रीय महासचिव, भरत सिंह चौहान ने यह अवसर प्रदान किया. प्रोफेसर सामंत ने ओडिशा शतरंज संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रंजन मोहंती तथा एआईसीएफ के नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव देवव्रत भट्ट, सचिव तथा आईएम शेखर साहू के प्रति भी आभार जताया.

 

 

 

 

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *