नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर की जा रही टीका-टिप्पणी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गैरजिम्मेदाराना बयान देने के लिए आत्मचिंतन करना चाहिए। नड्डा ने सोमवार को सेवा और समर्पण अभियान के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा और तेज अभियान है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, उनके मंत्रालय के राज्यमंत्री, चिकित्सा कर्मियों समेत इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर 2.5 करोड़ से अधिक टीके लगे जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इसलिए यह दुनिया का सबसे तेज और बड़ा अभियान है। नड्डा ने कहा कि 2.5 करोड़ टीके लगने पर विपक्षी दलों को अपने गैरजिम्मेदाराना बयानों के लिये आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बयानों पर विपक्षी दलों को विचार करना चाहिए कि ऐसा करके उन्होंने आम जनता पर किस प्रकार की छाप छोड़ी है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
