Home / National / चांदीपुर में जासूसी में और एक गिरफ्तार

चांदीपुर में जासूसी में और एक गिरफ्तार

  • राष्ट्र की सुरक्षा लीक करने के मामले में गिरफ्तारों की संख्या पांच हुई

  • जांच में जुटी ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की टीम

गोविंद राठी, बालेश्वर

ओडिशा पुलिस की एक टीम ने यहां चांदीपुर में डीआरडीओ के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में जासूसी करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सचिन कुमार उर्फ चेता के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है. वह आईटीआर में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत था.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के साथ साझा करने के आरोप में अब तक सचिन को मिलाकर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले गिरफ्तार चार आरोपी, चांदीपुर थाना क्षेत्र के झाम्पराहाट के बसंत बेहरा (52), जो आइटीआर में कांट्रेक्चुअल एसी ऑपरेटर, सदर थाना अधीन बुआंल गांव का हेमंत कुमार मिस्त्री (52), कांट्रेक्चुअल डीजी ऑपरेटर, चांदीपुर थाना अधीन श्रीकोना गांव का शेख मुसाफिर (32), कांट्रेक्चुअल एसी ऑपरेटर एवं सदर थाना अधीन पालसिया गांव का तापस रंजन नायक(41), कांट्रेक्चुअल कर्मचारी आईटीआर मेन गेट पर तैनात‌ था,  न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि सचिन को आज अदालत में पेश किया गया. उसको भी जेल भेज दिया गया है. इस बीच राज्य पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा दिया था, जिसकी टीम ने चांदीपुर थाने से सूचना संग्रह करने के बाद इसे गिरफ्तार किया है.

एसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम बालेश्वर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक, संविदा कर्मचारियों के रूप में काम करने वाले ये पांचों व्यक्ति पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के जाल में फंस गए थे.

Share this news

About desk

Check Also

डिफेंस लैंड या वक्फ संपत्ति? कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली ,हैदराबाद में वक्फ बोर्ड ने डिफेंस विभाग की लगभग 2500 वर्ग यार्ड भूमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *