Home / National / मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री प्रधान से भेंट कर केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री प्रधान से भेंट कर केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध

नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर और जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) नई दिल्ली को प्रेषित किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की क्षेत्रीय जनता के हितों के ध्यान में रखते हुए उक्त स्थानों पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले चार वर्षों में स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार के लिये महत्वपूर्ण पहल की गई है। समग्र शिक्षा में भारत सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दी जा रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष तौर पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से ”एक्सीलरेटिंग स्टेट एजुकेशन प्रोग्राम टू इम्प्रूव रिजल्ट्स” योजना में उत्तराखण्ड को भी शामिल किये जाने का अनुरोध किया।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सीसीआरएच ने किया एएमटीजेड के साथ आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

पिठापुरम । केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *