Home / National / मिर्जापुर में नाव हादसा, गंगा में डूबी नाव, छह लापता

मिर्जापुर में नाव हादसा, गंगा में डूबी नाव, छह लापता

मिर्जापुर. विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर आज सुबह अचानक एक नाव पलट गयी. नाव में कई लोग सवार थे. मौके पर मौजूद लोगों ने पांच लोगों को बचा लिया, तो वहीं छह लोग लापता बताये गये हैं. आज करीब दोपहर 13.00 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत अखाड़ा घाट पर रांची, झारखण्ड के ग्राम धुरहा निवासी राजेश तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी उम्र करीब-35 वर्ष अपने परिवार के साथ विन्ध्याचल दर्शन पूजन हेतु आये थे. नाव से गंगा नदी के दूसरे छोर से वापस आते समय अचानक नाव डूब गई. इसमें राजेश तिवारी उपरोक्त सहित परिवार के 12 सदस्य सवार थे. इनमें से राजेश उम्र करीब-35 वर्ष, विकास उम्र करीब-28 वर्ष, दीपक उम्र करीब-27 वर्ष, वाहन चालक (अज्ञात), अल्का उम्र करीब-09 वर्ष, रितिका उम्र करीब-07 वर्ष को बचा लिया गया है तथा नाव में सवार गुड़िया उम्र करीब-28 वर्ष, खुशबू उम्र करीब-30 वर्ष, अनीषा उम्र करीब-26 वर्ष, सत्यम उम्र करीब-05 वर्ष सहित एक बच्चा उम्र करीब 2½ वर्ष व एक बच्ची उम्र करीब-03 माह डूब गए हैं. क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद थे. स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से डूबे हुए 06 लोगो की तलाश की जा रही थी.

साभार-आईपीजे न्यूज

Share this news

About desk

Check Also

सीसीआरएच ने किया एएमटीजेड के साथ आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

पिठापुरम । केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *