शिमला, हिमाचल में मानसून लगभग समाप्त होने को है लेकिन सड़कों पर पहाड़ों के दरकने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में सोमवार सुबह शिमला जिला के रामपुर उपमण्डल के ज्यूरी में नेशनल हाईवे-पांच पर ज्यूरी के पास पहाड़ी दरकने से भूस्खलन की घटना हुई है। इसका घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सुदेश मोक्टा ने बताया कि भूस्खलन किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। भूस्खलन से नेशनल हाईवे-पांच पर यातायात प्रभावित हुआ है। घटना सूचना मिलते ही सड़क मार्ग को खोलने के लिए जरूरी मशीनरी भेज दी है। कहीं से भी जनहानि और सपंत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में इससे पहले नेशनल हाईवे-पांच पर निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई थी। जुलाई में एक पर्यटन वाहन भी भूस्खलन की चपेट में आ गया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी।
साभार – हिस