Home / National / सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मुंबई, मुंबई के कूपर अस्पताल में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम डॉ. शिवकुमार की निगरानी में किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

पुलिस उपायुक्त संग्राम इनामदार के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला के निवास पर तथा उनके परिचितों से पुलिस प्राथमिक जानकारी हासिल कर रही है। उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। शाम तक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

कूपर अस्पताल के प्रमुख डॉ. शैलेश मोहिते के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत होने के बाद अस्पताल में लाया गया था। उनके शरीर के किसी भी अंग पर घाव के निशान नहीं थे, लेकिन मौत के कारण स्पष्ट न होने से शव का अंडर कैमरा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज शाम 6 बजे तक मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार रात को सोने से पहले कोई दवा ली थी। आज सुबह जब वे समय से नहीं उठे तो घर वालों ने उन्हें तत्काल कूपर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *