Home / National / जब ब्रह्मा ने ली थी श्रीकृष्ण की परीक्षा, लीला देख कर हुए हैरान…!!!

जब ब्रह्मा ने ली थी श्रीकृष्ण की परीक्षा, लीला देख कर हुए हैरान…!!!

आज हम भगवान श्रीकृष्ण के बालपन की एक ऐसी ही स्मृति को दोहराते हैं एक बार की बात है। जगतपिता ब्रह्मा के मन में बाल कृष्ण की परीक्षा लेने का विचार आया। उन्होंने कुछ ऐसा करने का विचार किया, जो बालक कृष्ण को इतने संकट में डाल दे कि श्री विष्णु के इस अवतार को उनके पास सहायता मांगने आना पड़े। वास्तव में यह उनका अहंकार था और बालक कृष्ण का तो जन्म ही सबके अहंकार को समाप्त करने के लिए हुआ था।

ब्रह्मा जी ने अपनी योजना के अनुसार उस समय की प्रतीक्षा की, जब बालक कृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ वन में खेलने और गाय चराने जाते थे। दोपहर में खेलकर थकने के बाद सभी विश्राम कर रहे थे, तभी ब्रह्मा जी ने अपनी चाल चला दी। उन्होंने अपनी शक्ति से सभी बाल ग्वालों और गायों को सम्मोहन निद्रा में डालकर उठा लिया और स्वर्ग में छिपा दिया। ब्रह्मा जी यह देखना चाह रहे थे कि श्रीकृष्ण को अपने मित्रों से कितना मोह हैं या सब झूठ है। लेकिन भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों को कभी परेशान नहीं देख सकते।

ब्रह्मा जी ने खेल तो बालक के साथ खेला था, लेकिन उनको यह ध्यान नहीं रहा कि श्री कृष्ण तो सब जानते हैं। जो सृष्टि को चलाते है वह नहीं समझेगें कि कहां क्या, हो रहा है। उन्हें सिर्फ अपने परीक्षा का परिणाम देखना था।
श्रीकृष्ण ब्रह्मा का रचा खेल तो समझ रहे थे, इसलिए मित्रो की चिंता नहीं थी। वे तो ब्रह्मा जी के खेल का आनंद ले रहे थे उनके मन में डर था कि जब इनके माता पिता को पता चलेगा कि खेलते खेलते पुत्र गायब हो गए तो वह बहुत दुखी हो जाएंगें। संध्या काल में जब घर जाने का समय हुआ, तो श्री कृष्ण ने अपनी लीला से हर एक बाल गोपाल और गाय का रूप धारण किया और सब घरों में पहुंच गए। किसी को पता ही ना हुआ कि आज उनके घर में उनकी संतान नहीं, बल्कि स्वयं भगवान पधारे हैं। यह अवश्य हुआ कि वृंदावन की हर माता ने उस दिन अद्भुत ममता का अनुभव किया।

इस तरह श्री कृष्ण ने अपनी दिव्यता से ब्रह्मा जी का अहंकार तोड़ दिया। उधर वृंदावन की समस्त माताओं को कभी समझ ना आया कि पिछले एक सप्ताह से उनकी संतानों में ऐसा क्या सम्मोहन पैदा हुआ था कि वे पल भर भी उनकी छवि मन से ना हटा पा रही थीं। आखिर बाल कृष्ण की लीला को कौन समझ सका है? भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों की बात हमेशा सुनते हैं। श्रीकृष्ण बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बनाते हैं।

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *