देहरादून, पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक घमासान के बीच प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने ने कहा है कि इस उठापटक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू अलग राजनीतिक परिवेश से आए हैं। ऐसे में उन्हें कांग्रेस का उतना ज्ञान नहीं है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इस उठापटक के पीछे केवल वही हैं।
पंजाब के नाराज नेताओं से बात करने के बाद हरीश रावत ने कहा कि असंतुष्ट लोगों के जो भी कारण हैं उनका समाधान निकाला जाएगा और आगामी चुनाव में हम सब सामूहिक रूप से काम करेंगे। हरीश रावत ने नाराज विधायकों से दोपहर 12 बजे के बाद बैठक कर उनकी नाराजगी जानी। वह देरशाम केंद्रीय नेतृत्व को घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।
साभार – हिस