अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने 2 सितम्बर से राज्य में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 50 फीसदी छात्रों के साथ फिर से खोलने का फैसला किया है। बुधवार को गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया कि राज्यभर में कक्षा 6 से 8 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले सप्ताह यानी 2 सितम्बर से पचास प्रतिशत छात्रों की क्षमता के साथ फिर शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए ही स्कूल ऑफलाइन क्लासेज शुरू कर सकेंगे। इस दौरान कक्षाओं में और स्कूल परिसर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग, सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए मास्क और सेनिटाइटर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को फिजिकल ऑफलाइन क्लाासेज़ में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता से सहमति पत्र लाकर देना होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 11 के सभी स्कूल पहले ही खोल दिए थे।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
