Home / National / कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के लिये रवाना, अंतिम संस्कार सोमवार को

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के लिये रवाना, अंतिम संस्कार सोमवार को

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अपराह्न करीब तीन बजे राजधानी लखनऊ से उनके गृह जनपद अलीगढ़ के लिये रवाना किया गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा। कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया था। वह वहां चार जुलाई से भर्ती थे। रविवार को अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके आवास, विधानभवन और भाजपा कार्यालय में रखा गया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती सहित तमाम सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा कार्यालय में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे के साथ भाजपा के ध्वज में भी लपेटा गया। वहां से करीब तीन बजे पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के लिये रवाना किया गया। साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री भी फ्लीट के साथ रवाना हो गये।

अमौसी हवाई अड्डे उनका पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से अलीगढ़ ले जाया जायेगा और वहां उसे स्टेडियम में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद सोमवार को कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अतरौली ले जाया जायेगा, जहां आम जन व उनके समर्थक अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सोमवार को ही अपराह्न में नरोरा में गंगा के किनारे पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा। राज्य सरकार ने अंत्येष्टि वाले दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *