-
उप्र की महिला बैंक मित्रों ने गांव गांव तक पहुंचाया बैंक: वित्त मंत्री
-
मुख्यमंत्री योगी की सीतारमण ने की तारीफ, कहा-उप्र का भविष्य उज्जवल
लखनऊ,केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां कहा कि कोरोना टीकाकरण से देश का आर्थिक संकट दूर होगा। उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्जवल है। वित्त एवं कारपोरेट मामलों की केंद्रय मंत्री निर्मला सीतारमण आज राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शक्ति मिशन के तीसरे चरण का आगाज कर रही थीं।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज भारत वैक्सीन उत्पादन में विश्व में सबसे आगे है। भारत में आज अधिकतम छह वैक्सीन उपलब्ध है। बहुत सारे विकसित राष्ट्रों के पास एक भी वैक्सीन नही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासो से हाल ही में बच्चों के लिये भी कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर ली गयी है। गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में वरीयता दी जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय आवश्यकता है कि पूरे देश में जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाये ताकि हम करोना के कारण उत्पन्न हुये आर्थिक संकट को हम दूर कर सकें।
केंद्र की योजनायें महिलाओं के उत्थान पर केंद्रित
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनायें महिलाओं के विकास और उत्थान पर केंद्रित है। केंद्र सरकार की योजनाये जनधन योजना, मुद्रा लोन सभी महिलाओं के लिये केंद्रित है। उन्होंने कहा कि जब प्रोत्साहन मिलता है महिला उसमें शामिल होने से बिल्कुल नहीं हिचकती और शामिल होने के बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है।
स्टोरेज कैपेसिटी बनायें स्वयं सहायता समूह की महिलायें
इस अवसर पर प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करते हुये वित्तमंत्री ने कहा कि स्टोरेज कैपेसिटी के लिये केंद्र सरकार पैसा देती है। मैं स्वयं सहिता समूह ग्रुप की महिलाओं से निवेदन करती हू कि इसका फायदा उठाकर वो अपने गांव में स्टोरेज कैपेसिटी बना ले। वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों का नतीजा है कि हाल ही में महिलाओं को परमानेंट सर्विस कमीशन में शामिल करने के फैसले से महिलाओं के सपनों को नए पंख मिले है।महिलाओं को अब एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में भी बैठने की अनुमति दे दी गयी है।
उप्र की महिला बैंक मित्रों ने गांव गांव तक पहुंचाया बैंक
वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि उतर प्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जहां गांव-गांव तक बैंक पहुंचा है और उसकी वजह है प्रदेश के गांवों की बैंक मित्र। उन्होंने कहा कि उप्र की योगी सरकार ने गांवों की महिलाओं तक बैंक की सुविधा पहुंचाने के लिए महिला मित्रों का गठन किया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की। कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री योगी की ऊर्जा को देखकर खुश होती हूं कि इतने बड़े प्रदेश में मुख्यमंत्री हर जिले में कम से कम दो बार दौरे करते हैं। ऐसे ऊर्जावान मुख्यमंत्री हों तो कोई भी प्रदेश स्पीड से आगे बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री जी की ऊर्जा को देखते हुए कह रही हूं कि उत्तर प्रदेश का फ्यूचर ब्राइट है… भविष्य उज्ज्वल है।’’
पुराने पलों को किया याद
पुराने पलों को याद करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें याद है जब प्रधानमंत्री गुजरात में मुख्यमंत्री थे तो गांवों में लड़कियों को स्कूल भेजने का चलन नहीं था। लड़कियों की प्राथमिक शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं देता था। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने एक मुहिम चलाकर बेटियों को हाथी और ऊंट पर बिठाकर स्कूल भेजना आरंभ किया और रास्ते में लोगों ने उनका स्वागत किया इससे गांव वालों में जागरुकता आयी और अधिकतम लोग अपनी बेटियों को प्राथमिक शिक्षा के लिये स्कूल भेजने लगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात में 100 प्रतिशत महिला पंचायतो को प्रोत्साहन दिया जिससे समाज में उनकी भागीदारी बढ सकी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद सैनिक स्कूलों में बेटियों को दाखिले की मंजूरी मोदी सरकार ने दी है। पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक साथ 11 महिलाओं को मंत्री बनाया गया है।
साभार – हिस