अगरतला/नई दिल्ली, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। न्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। बिस्वास ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत पीड़ादाई रहा है। बिस्वास ने कहा कि वो अब राजनीति से पूरी तरह सन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वो राजनीति से अलग कुछ काम करेंगे।” उल्लेखनीय है कि बीते दिनों तीनों कृषि कानूनों के विरोध के दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया था। इस हमले में उन्हें काफी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मुद्दे को लेकर राज्य कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …