अमृतसर, बीएसएफ ने यहां पाकिस्तान से लगती सीमा से तस्करी कर लाई गई 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये है। बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हेरोइन के साथ 190 ग्राम अफीम जब्त की गई। पाकिस्तानी तस्करों पर बीएसएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पता चला है कि पाकिस्तानी तस्कर दाऊद पोस्ट पिलर नंबर 57/2 के पास पाइप में हेरोइन भरकर कंटीले तार के जरिए भारत भेज रहे थे। बीएसएफ की 73वीं बटालियन के बीओपी पंजगराईआं में तैनात जवानों ने गश्त के दौरान सीमा पर आवाजाही देखी और तस्करों पर करीब 62 गोलियां चलाईं। बीएसएफ गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान जब्त की गई हेरोइन को जब्त कर लिया गया है।
साभार – हिस