अमरावती,कोरोना संकट के चलते आंध्र प्रदेश में काफी समय से बंद चल रहे सभी स्कूलों को आज 16 अगस्त से खोल दिया गया है। स्कूलों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और थर्मल स्क्रीनिंग को अनिवार्य किया गया है। इसके साथ मुख्यमंत्री जगन माेहन रेड्डी ने जगनन्ना विद्या कानुका (शिक्षा उपहार) कार्यक्रम की भी शुरूआत की है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को पूर्वी गोदावरी जिले के पी. गन्नावरम में जगनन्ना विद्या कानुका (शिक्षा उपहार) कार्यक्रम आरंभ किया है।
राज्यभर के सभी सरकारी तथा सहायता प्राप्त स्कूलों के दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को यह उपहार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 47.32 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जगनन्ना विद्या कानुका की किट में द्विभाषी पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, वर्क बुक, तीन जोड़ें यूनिफार्म का कपड़ा, एक जोडा जूते, दो जोडे सॉक्स, एक बेल्ट तथा एक बैग दिया जाएगा। इस बार अतिरिक्त ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी-तेलुगु शब्दकोष भी दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने बताया कि गतवर्ष विद्या कानुका के अंतर्गत 42.34 लाख विद्यार्थियों में किट वितरित की गई थी। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत आज से स्कूलों और जूनियर स्कूलों में कक्षाओं का संचालन आरंभ कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक कक्षा में 20 छात्रों को ही बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
