नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों का पालन नहीं किया गया। नतीजतन, कोरोना के मामलों में तेजी आई है ।भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केरल में कोरोना के 22,000 केस आये हैं, साथ ही अखबारों में छपा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ये दूसरी लहर नहीं बल्कि केरल में कोरोना की एक और लहर शुरू हो चुकी है। विगत 4 हफ्तों में केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। केरल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.35 प्रतिशत हो गया है । उन्होंने कहा कि यह अपने आप में चिंता का विषय है।
पात्रा ने केरल में बढ़ते संक्रमण के मामलों का कारण गिनाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए और सुप्रीम कोर्ट की दी गई हिदायतों का पालन किया। इसके उलट, केरल सरकार ने बकरीद के समय तीन दिन की जो छूट दी उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई और कहा कि कांवड़ यात्रा के मामले में उसने जो फैसला दिया है, बकरीद के समय उनका पालन राज्य सरकार को भी करना चाहिए ।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केरल सरकार ने इस मामले में तुष्टिकरण की राजनीति की और कोर्ट के फैसले का पालन नहीं किया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
