Home / National / महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 76 लोगों की मौत, 38 घायल, 59 लापता

महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 76 लोगों की मौत, 38 घायल, 59 लापता

  • एनडीआरएफ की 21 और सेना की 10 टीम राहत एवं बचाव में जुटीं

  • पिछले 24 घंटों में 89,333 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

  • मुख्यमंत्री ठाकरे रायगढ़ के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर निकले

मुंबई, महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय बडेट्टीवार ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में हुए वर्षाजनित विभिन्न हादसों में अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 लोग घायल हुए हैं, जबकि 59 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को रायगढ़ जिले के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर निकले हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। बडेट्टीवार ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 21 टीम, नौसेना की 7 टीम, सेना की 3 टीम, भारतीय तटरक्षक दल की 3 टीम, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 4 टीम राज्य के प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक हादसा प्रभावित क्षेत्रों से 89,333 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। साथ ही हादसा प्रभावित लोगों को अब तक राज्य सरकार की ओर से 4 करोड़ 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद वितरित की गई है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में 47 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हैं। यहां 53 लोग अभी लापता हैं। इन सभी की तलाश जारी है। इसी तरह बारिश की वजह से हुए हादसे में रत्नागिरी जिले में 11 लोगों की मौत हुई है। कोल्हापुर जिले में 5 और सातारा जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। सातारा जिले में 4 लोग लापता हैं। सिंधुदूर्ग जिले में 2 लोगों की मौत हुई है और 3 घायल हैं। मुंबई में 4 लोगों की मौत और 7 घायल, ठाणे में 2 लोग लापता हैं।

बारिश से हुए हादसों में लोगों की मदद के लिए ठाणे जिले में एनडीआरएफ की दो टीम, पालघर में एक, कोल्हापुर में एनडीआरएफ की 4 टीम और सेना की एक टीम, रत्नागिरी में एनडीआरएफ की 6, नौसेना की 5, सेना की एक, भारतीय तटरक्षक दल की दो टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वायुसेना का हेलीकाप्टर भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। रायगढ़ जिले में एनडीआरएफ की एक टीम, नौसेना की 2 टीम, तटरक्षक दल की एक टीम, सांगली में एनडीआरएफ की 2 टीम, भारतीय सेना की एक टीम, सातारा में एनडीआरएफ की 2 टीम, सातारा में एनडीआरएफ की 3 टीम, मुंबई में एनडीआरएफ की 2 टीम, सिंधुदुर्ग में एनडीआरएफ की 2 टीम और पुणे में 2 टीम काम कर रही हैं। हादसा प्रभावित विभिन्न इलाकों से 89,333 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।बडेट्टीवार ने बताया कि रायगढ़ में तीन जगह पहाड़ी धसकने की घटनाएं हुई हैं। सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की घटनाओं से प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *