कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भाजपा में मची टूट के बीच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को केंद्रीय नेतृत्व ने जरूरी तौर पर दिल्ली तलब किया है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज रात को ही वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनकी बैठक रविवार को होनी है।
राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के साथ बैठक की थी। अब घोष के जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक करने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष को तलब किया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के बाद से एक तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा होती रही है तो वहीं दूसरी तरफ पार्ेटी के नेता व कार्यकर्ता लगातार तृणमूल में शामिल हो रहे हैं।
साभार – हिस