एथेंस, यूनान में शनिवार देर रात 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक इससे किसी जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार भूकंप रात को एक बजकर दो मिनट पर आया और इसका केन्द्र राजधानी से लगभग एक सौ किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कुरिंथ की खाड़ी में समुद्र तल से 12.7 किलोमीटर की गहराई में था। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कम आबादी वाले क्षेत्रों के लोगों में दहशत फैल गई। यूनान भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील देश है। वहां 5.0 तीव्रता तक भूकंप काफी आम है।
साभार-हिस
Check Also
Bangladesh metro back on track after protest closure
Bangladesh’s metro railway in Dhaka resumed after over a month of closure due to student-led …