तशकंद (उसबेकिस्तान) – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एससीओ देशों से एकजुटता का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एससीओ देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ें। सिंह ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक से इतर अफगानिस्तान के चीफ एक्जीक्यूटिव डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने एससीओ की बैठक में आर्थिक सहयोग की बात की। उन्होंने एससीओ देशों को आंतकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने पर बल दिया। बैठक के दौरान राजनाथ सिंह को उसबेकिस्तान के प्रधानमंत्री अबदुल्ला अरिपोव ने रिसीव किया। राजनाथ सिंह एक नवम्बर को तशकंद के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां शास्त्री स्ट्रीट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शस्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री यहां के शास्त्री मेमोरियल स्कूल पहुंचे और बच्चों से बातचीत की। एससीओ बैठक से इतर वह उस्बेकिस्तान के साथ द्वीपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
