Home / West Bengal / तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध रैली व धरना प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध रैली व धरना प्रदर्शन

खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विरोध रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात खोरीबाड़ी स्थित कदमतल्ला में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष हीरणमय राय, जिला तृणमूल युवा कांग्रेस महासचिव मुकुल सरकार, प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, रणदीप मिश्रा, भवतोस मंडल सहित सभी अंचलों के अध्यक्ष व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हीरणम्य राय ने बताया सीएए, एनपीआर और एनआरसी के जरिए केंद्र सरकार नागरिकों को परेशान कर रही है। अपनी नागरिकता साबित करने के लिए नागरिकों को फिर से लाइन में खड़ा किया जाएगा। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। मद्देनजर खोरीबाड़ी में विरोध रैली का आयोजन किया गया। विरोध रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बाजार में समाप्त हुई। इसके बाद खोरीबाड़ी स्थित कदमतला में एक घंटा धरना प्रदर्शन किया गया। श्री राय ने बताया सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के खिलाप आगामी 5 फरवरी को बतासी में मानव श्रृंखला, 6 फरवरी को बिन्नाबाड़ी पंचायत के चक्करमाड़ी में मौनजुलूस, 7 फरवरी को प्रखंड के अन्तर्गत सभी बूथों में रैली का आयोजन तथा 8 से 13 फरवरी तक सभी बूथों के मतदाताओं से सम्पर्क कर पंपलेट बांटने का कार्यक्रम तय है।

Share this news

About desk

Check Also

खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग

खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *