Home / Uncategorized / माल ढुलाई में इकोर ने बनाया रिकार्ड, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक कमाई हुई

माल ढुलाई में इकोर ने बनाया रिकार्ड, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक कमाई हुई

भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र से 200.85 मिलियन टन माल ढुलाई करके वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान एक नया रिकार्ड बनाया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.73% अधिक है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसने 191.76 मिलियन टन माल ढुलाई की थी. इस रिकार्ड ढुलाई से पूर्व तट रेलवे की कमाई में वृद्धि भी हुई है. पूर्व तट रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में माल ढुलाई से 20125 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में 18180 करोड़ की कमाई हुई थी. यह जानकारी इकोर की ओर से दी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने 171.11 एमटी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 169 एमटी और पूर्व मध्य रेलवे ने 148 एमटी माल ढुलाई की है. कमाई की दृष्टिकोण से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 14460 करोड़ रुपये, पूर्व मध्य रेलवे ने 16705 करोड़ रुपये और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने क्रमशः 19835 करोड़ रुपये कमाया है.
उल्लेखनीय है कि फनी महाचक्रवात ने रेलवे की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस कारण लोडिंग और ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. इसके बावजूद पूर्व तट रेलवे ने यह मील का पत्थर हासिल किया है. इस रेलवे ने महाचक्रवात के बाद ट्रेन सेवाओं की त्वरित बहाली संभव कर दी थी और महाचक्रवात के कारण 600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. इकोर ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने तीनों डिवीजनों में अपने मेहनती और समर्पित कर्मचारियों को दिया है. साथ ही विशेष लाभार्थियों, बंदरगाहों, इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, एल्युमिना संयंत्रों, पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय खाद्य निगम सहित सभी लाभार्थियों के प्रयासों और सहयोग की सराहना भी की है. इकोर ने निरंतर सहयोग के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों के प्रति आभार भी जताया है.

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *