Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 57 रोगियों की मौत की पुष्टि, खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ मरे

ओडिशा में कोरोना से और 57 रोगियों की मौत की पुष्टि, खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ मरे

  • राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,415 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 57 रोगियों की मौत होने की पुष्टि हुई है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक नौ रोगियों की मौत हुई है, जिसमें से पांच भुवनेश्वर के हैं. इसी तरह से बरगड़, गंजाम, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में पांच-पांच रोगियों की मौत हुई है. यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि कोरोना से डेथ की ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद यह आंकड़े जारी किये गये हैं. यह आंकड़े विभिन्न दिनों के हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,415 हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 32 वर्षीय पुरुष, एक 30 वर्षीय पुरुष तथा एक 34 वर्षीय पुरुष शामिल है. बालेश्वर जिले में एक 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

बरगड़ जिले में पांच रोगियों की मौत हुई है. मृतकों में एक 45 वर्षीय महिला, एक 40 वर्षीय पुरुष, एक 29 वर्षीय पुरुष, एक 72 वर्षीय पुरुष, एक 68 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

राजधानी भुवनेश्वर पांच रोगियों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें एक 57 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप, मधुमेह मेलिटस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, हाइपोथायरायडिज्म, क्रोनिक किडनी डिजीज से भी पीड़ित थी. एक 76 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप, मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. एक 77 वर्षीय महिला मधुमेह मेलिटस, मानसिक विकार से भी पीड़ित थी. मृतकों में एक 53 वर्षीय महिला, एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है. एक 65 वर्षीय पुरुष क्रोनिक लीवर डिजीज से भी पीड़ित था. कटक जिले में एक 75 वर्षीय महिला तथा देवगढ़ जिले में एक 76 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

ढेंकानाल जिले में चार रोगियों की मौत हुई है. मृतकों में एक 50 वर्षीय महिला, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी, एक 62 वर्षीय पुरुष, एक 72 वर्षीय पुरुष, एक 65 वर्षीय महिला शामिल हैं.

गंजाम जिले में पांच रोगियों की मौत हुई है. इनमें एक 36 वर्षीय पुरुष, एक 45 वर्षीय पुरुष, एक 39 वर्षीय पुरुष, एक 39 वर्षीय पुरुष तथा एक 53 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.

कलाहांडी जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 53 वर्षीय पुरुष, एक 59 वर्षीय पुरुष, एक 47 वर्षीय पुरुष, एक 38 वर्षीय पुरुष शामिल है.

खुर्दा जिले में चार रोगियों की मौत हुई है. इनमें से एक 50 वर्षीय महिला मधुमेह मेलिटस व अन्य बीमारी से भी पीड़ित थी. एक 36 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप और कोरोनरी आर्टरी डिजीज से भी पीड़ित था. एक 65 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. एक 67 वर्षीय पुरुष अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था.

कोरापुट जिले में चार रोगियों की मृत्यु हुई है. इनमें एक 65 वर्षीय महिला, एक 45 वर्षीय महिला, एक 56 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, तथा एक 39 वर्षीय पुरुष शामिल है.

मालकानगिरि जिले में एक 75 वर्षीय पुरुष तथा एक 59 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, की मौत कोरोना से हुई है. मयूरभंज जिले में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

नयागढ़ जिले में पांच रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 49 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. मृतकों में एक 39 वर्षीय पुरुष, एक 38 वर्षीय पुरुष, एक 38 वर्षीय पुरुष, एक 45 वर्षीय पुरुष शामिल है. पुरी जिले में भी पांच रोगियों की मौत हुई है. इनमें एक 42 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. एक 50 वर्षीय पुरुष क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था. मृतकों में एक 40 वर्षीय महिला, एक 68 वर्षीय पुरुष तथा एक 81 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. रायगड़ा जिले में एक 34 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

सुंदरगढ़ जिले में पांच रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 33 वर्षीय पुरुष, एक 31 वर्षीय पुरुष, एक 39 वर्षीय महिला, एक 45 वर्षीय पुरुष तथा एक 46 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

 

Share this news

About desk

Check Also

बीजद ने देवगढ़ ने से रानी की उम्मीदवारी छिनी, कोरेई से प्रणव प्रकाश की मां को टिकट

विधानसभा की और और तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की खंडापड़ा से सौम्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *