Home / Odisha / सीएमसीकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 67 झुग्गीवासी गिरफ्तार

सीएमसीकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 67 झुग्गीवासी गिरफ्तार

कटक. 11 मई को मधुपाटना पुलिस थानांतर्गत नुआपड़ा बालिसही में कटक नगर निगम (सीएमसी) के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में आज 15 महिलाओं सहित 67 झुग्गीवासियों को गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनी है कि 11 मई को अचानक मौसम के मिजाज बदलने के कारण इन विस्थापित लोगों का अस्थायी टेंट उड़ गया था. इस दौरान कुछ लोगों के साथ-साथ कई बच्चों को चोट लगी थी. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद सीएमसी और पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, गुस्साए लोगों ने इन पर हमला बोल दिया. इस घटना को लेकर मधुपाटना थाने में 67 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि तलरांडा नहर रोड के विस्तार के लिए बेहरा साही, रानीहाट सादिया साही, पिलग्रिम रोड दास साही, मालगोडाउन जलुआ साही में स्थित झुग्गियों से बेदखल किए गए लगभग 1,200 परिवारों को सीएमसी ने बालिसही में अस्थायी टेंट में पुनर्वासित किया था. इसी बीच 11 मई को अचानक आये तूफान ने कुछ अस्थायी टेंटों को उड़ा दिया, जिनमें वे रह रहे थे. आंधी के दौरान तेज हवाओं के कारण उनके सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए तथा कुछ लोगों के साथ-साथ कई बच्चे भी घायल हो गये. साथ ही कुछ बच्चों के टेंट में फंस जाने के बाद घटनास्थल पर तनाव बढ़ गया. दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना से नाराज झुग्गीवासियों ने पास की सड़क को अवरुद्ध कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस वैन में भी तोड़फोड़ की और सीएमसी के कुछ कर्मचारियों पर हमला किया. बीएमसी के ये कर्मचारी उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए तैनात थे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल के पांच प्लाटून तैनात किया गया.

विस्थापित झुग्गीवासियों ने उस दिन बाद में शाम को अपनी सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक एक रैली भी निकाली.

Share this news

About desk

Check Also

तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

लोकसभा की पांच सीटों व विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव के लिए विज्ञप्ति जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *