Home / Odisha / भुवनेश्वर में कोरोना से दो की मौत, 1119 नये पाजिटिव, 944 स्थानीय संक्रमण का मामला
भुवनेश्वर में श्मशान का घाट में व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे बीएमसी कमिश्नर.

भुवनेश्वर में कोरोना से दो की मौत, 1119 नये पाजिटिव, 944 स्थानीय संक्रमण का मामला

भुवनेश्वर में श्मशान घाट में व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे बीएमसी कमिश्नर.

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में दो कोरोना रोगियों की मौत हुई है, जबकि बीते 24 घंटे में भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 1119 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से 175 संगरोध केंद्र से हैं और 944 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. आज 442 रोगियों के स्वस्थ होने की खबर है. राजधानी क्षेत्र में अब तक कुल पाजिटिव मामला बढ़कर 44415 हो चुकी है, जिसमें से 36545 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो चुकी है. यहां आज भी 7588 मामले सक्रिय हैं.

राजधानी में हालात को सुधारने को लेकर भुवनेश्नर नगर निगम आयुक्त ने कमर कस रखी है. नगर निगम आयुक्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने में दिन रात एक किये हुए हैं. इसी क्रम में वह कल राजधानी में श्मशान घाट में व्यवस्थाओं को भी देखने पहुंचे, ताकि अंतिम संस्कार की परंपराएं बाधित न हों. उन्होंने कहा कि श्मशान में व्यवस्थाओं को विकसित किया जायेगा.

भुवनेश्वर में श्मशान घाट में रखी गयी लकड़ी का ढेर.

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर की एक 74 वर्ष की महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित थी. राजधानी में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था.

इसी तरह से गंजाम जिले में 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था. कलाहांडी जिले में 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. कोरापुट जिले में 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसी जिले की एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग के साथ उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. इस जिले में एक अन्य 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नवरंगपुर जिले में 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. रायगड़ा जिले की 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी. इसी जिले की 41 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. संबलपुर जिले में एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 60 व 65 वर्षीय दो पुरुषों तथा एक 16 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

लोकसभा की पांच सीटों व विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव के लिए विज्ञप्ति जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *