Home / Odisha / कादंबिनी ओड़िया मासिक पत्रिका का नवांक लोकार्पित

कादंबिनी ओड़िया मासिक पत्रिका का नवांक लोकार्पित

  • बंधुमिलन में लगभग 200 साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया

 

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

कादंबिनी ओड़िया मासिक पत्रिका के नवांक का विमोचन साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ. कोविद नियमों का पालन करते हुए कादंबिनी मीडिया के सौजन्य से स्थानीय वाणीक्षेत्र जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में अंक जनवरी, 2021 का विमोचन किया गया. पत्रिका कादंबिनी के आयोजित सालाने जलसे में लगभग 200 साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया तथा आयोजित बंधुमिलन में महाप्रसाद सेवन किया. लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रो अच्युत सामंत ने सबसे पहले समारोह के विशिष्ट अतिथि साम पिट्रोंदा,शिकागो अमरीका तथा डा रुक्मिणी बनर्जी कोलकाता का वर्चुअल के माध्यम से अभिवादन किया. साथ ही साथ मंचस्थ प्रो सान्तनु आचार्य, डा विजय कुमार नायक, भारत की उड़नपरी दुती चांद, आकाश दास नायक, सब्यसाची मिश्रा तथा डा इति सामंत, संपादक कादंबिनी आदि का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि कादंबिनी ओड़िया मासिक आज एक तरह से पूरी तरह से पारिवारिक पत्रिका बन चुकी है, जिसमें ओडिया कला, साहित्य, संस्कृति, फिल्म, फैशन, रसोई तथा खेल आदि से लेकर पूरे भारत की संस्कृतिक और साहित्य का उल्लेख समय-समय पर प्रकाशित किया जाता है. लोकार्पित जनवरी,2021 अंक पूरी तरह से बहुआयामी अंक है, जिसमें भारत की नई शिक्षा नीति से लेकर फिल्म, साहित्य, कला, विज्ञान, महिला सशक्तिकरण तथा खेलकूद आदि का अच्छा समावेश देखने और पढ़ने को मिल रहा है, जिसके लिए संपादिका डा इति सामंत बधाई की हकदार हैं. प्रो सामंत ने यह भी बताया कि 2020 वर्ष में कोरोना संक्रमण के चलते कादंबिनी लोंगों तक ई-पत्रिका के रुप में देश-विदेश तक जा पाई, लेकिन नया वर्ष 2021 का आरंभ शुभ जान पड़ता है. इसीलिए कादंबिनी के इस नये अंक का लोकार्पण किया जा रहा है. लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद कादंबिनी बंधुमिलन के तहत वाणीक्षेत्र जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक प्रसादसेन की आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा.  उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह बताया कि कादंबिनी आज अपनी स्थापना के 21वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और आज यह प्रत्येक ओड़िया की पहली पसंद बन चुकी है. अपने वर्चअल संबोधन में श्री साम पिट्रोंदा ने बताया कि कादंबिनी की लोकप्रियता का आधार संपादक डा इति सामंत की बहुआयामी सोच को लेखनी के माध्यम से उतारना तथा मुख्य संरक्षक प्रो अच्युत सामंत की दूरदर्शिता का हर तरह से फलीभूत होना. आज विदेशों में रहने वाले सभी ओड़िया तहेदिल से कादंबिनी को सराहते हैं. नई शिक्षा नीति से जुड़ी डा रुक्मिणी बनर्जी कोलकाता ने बताया कि उनका यह सौभाग्य है कि आज वे वर्चुअल रुप से कादंबिनी के वार्षिक लोकार्पण समारोह में हिस्सा ली हैं तथा उनका साक्षात्कार कादंबिनी के जनवरी, 2021 नवांक में प्रकाशित हुआ है. उन्होंने शिक्षा की महत्ता को रेखाकित करते हुए उसे भारत के सर्वागांण विकास के लिए मील का पत्थर बताया. समारोह को भारत की उड़नपरी दुती चांद, आकाश दास नायक, सब्यसाची मिश्रा तथा प्रो सान्तनु आचार्य आदि ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षा प्रो सान्तनु आचार्य ने की तथा आभार प्रदर्शन पत्रिका की संपादक डा इति सामंत ने की. आयोजन नववर्ष 2021 का पहला यादगार आयोजन रहा.

 

 

 

 

 

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा के 10 सालों में शासन में ओडिशा को 18 लाख करोड़ से अधिक राशि मिली – धर्मेन्द्र प्रधान

नेतृत्व देने के लिए नवीन बाबू को क्या अपनी पार्टी में कोई मंत्री या विधायक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *